कर्नाटक। कर्नाटक के बिंदूर के पास एक टोल गेट पर सड़क हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। हादसा इतना भयावह है कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे तेज रफ्तार एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादके में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एंबुलेंस में सवार एक मरीज समेत चार लोग शामिल हैं। इनमें से एक मृतक टोल कर्मी बताया जा रहा है।

मौत का ये लाइव वीडियो CCTV में कैद हुआ है। चंद सेकंड में ही एंबुलेंस कैसे लोगों जिंदगियां तबाह कर देती है, इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।  पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस में सवार चालक समेत चार लोगों की शिरूर टोल प्लाजा पर हुई दुर्घटना में मौत हो गई. एंबुलेंस एक मरीज को होन्नावार से कुंदापुरा ले जा रही थी. एंबुलेंस का चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और वाहन टोल द्वार पर एक खंभे से टकरा गई.

यह हादसा टोल द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और इसकी वीडियो सोशल मीडिया सामने आई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि एम्बुलेंस सड़क पर सामने आ गई गाय को बचाने के चक्कर में बेकाबू हो गई. ड्राईवर ने जब ब्रेक लगाने की कोशिश की, तो एम्बुलेंस सड़क पर पानी  होने के कारण फिसल गई और 360 डिग्री तक घूमकर पलट गई. 

एम्बुलेंस जबी बेकाबू हो गई, तभी उसका दरवाजा खुला गया और एम्बुलेंस में बैठे मरीज व मेडिकल स्टाफ तेजी से हवा में उछलकर सड़क पर गिर गए. इसके बाद एम्बुलेंस टोल प्लाजा के केबिन से जा टकराई और टोल कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए. 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...