LIVE मौत : कार रेसिंग के दौरान भयंकर एक्सीडेंट, मशहूर रेसर की हो गयी मौत

चेन्नई। रविवार कार रेसिंग के दौरान भीषण हादसा हो गया। नेशनल कार रेसिंग चैम्पियनशिप के दौरान दर्दनाक हादसे में मशहूर कार रेसर की मौत हो गयी। जाने-माने रेसर केई कुमार की मौत का वीडियो भी सामने आया है। केई कुमार 59 साल के थे. हादसे के बाद रेस को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया. केई कुमार मद्रास मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब (MMSC) के आजीवन सदस्य थे. यह रेसिंग इवेंट मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में हो रही थी।

https://twitter.com/i/status/1612115394344685570

यह हादसा सवेरे में हुआ, जब रेस के दौरान कुमार की कार एक प्रतियोगी की कार से टकरा गई. इस टक्कर के चलते केई कुमार की कार ट्रैक से बाहर हो गई और बाड़ से टकराने के बाद जमीन पर जा गिरी. रेड फ्लैग दिखाकर दौड़ को तुरंत रोक दिया गया. इसके बाद चंद मिनटों के भीतर केई कुमार को मलबे से निकाला गया.
यह दुर्घटना मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर उस समय हुई जब कुमार की कार सुबह सलोन कार रेस के दौरान दूसरे प्रतिद्वंद्वी की कार से टकरा गई। कार ट्रैक से छिटककर घेरे से टकराई और नीचे गिर गई। कुछ ही मिनटों में रेस रोक दी गई और कुमार को मलबे से निकाला गया। उन्हें एम्बुलेंस से पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक उनको नहीं बचा सके।

प्रतियोगिता के चेयरमैन विकी चंडोक ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। कुमार अनुभवी रेसर थे। मैं उन्हें कई बरस से जानता था। एमएमएससी और पूरा रेसिंग जगत उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है और उनके परिवार को सांत्वना देता है।

रघुवर दास के 40 से ज्यादा रिश्तेदारों की क्यों लिस्ट हो रही वायरल, झामुमो ने कहा, ये हमारी नहीं, आम कार्यकर्ताओं की लिस्ट है....

Related Articles

close