BJP उम्मीदवारों की लिस्ट आज ! शाम 6 बजे से होगी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, झारखंड सहित 150 सीटों पर होगा विचार

BJP Candidates Second List for Lok Sabha Election 2024: नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सोमवार को होगी। शाम 6 बजे से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होगी। इसमें लोकसभा चुनावों के लिए बाकी प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। बैठक में राजग के झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा एवं बिहार के सहयोगी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा कर सकते हैं।

दूसरी लिस्ट में बीजेपी 150 से अधिक नामों का ऐलान कर सकती है। दूसरी लिस्ट के लिए बीजेपी आलाकमान की एक बैठक हो चुकी है। इसमें राज्यवार नामों को लेकर चर्चा की गई थी। बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट 2 मार्च को आई थी जिसमें 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। बीजेपी ने इस बार 400 पार का टारगेट सेट किया है। बीजेपी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। पीएम मोदी ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। बीजेपी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम हैं। अब सभी की निगाहें दूसरी लिस्ट पर हैं।

पहली लिस्ट में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इसके अलावा मध्य प्रदेश की 24, पश्चिम बंगाल की 20, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीटों के लिए उम्मीदवारों को टिकट दिए थे। बीजेपी ने केरल की 12, तेलंगाना, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड की 11-11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए। वहीं दिल्ली की 5 और उत्तराखंड की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर उम्मीदवारों घोषित किए हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story