NHM में चयनित 477 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी, कंपनी ने अलग-अलग पदों के लिए किया चयन, मानदेय पर होगी नियुक्तियां

रांची। NHM के अलग-अलग पदों के लिए भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गयी है। अलग-अलग दो दर्जन से ज्यादा पदों के लिए जारी हुई भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एचआर एजेंसी मेसर्स जेएसआर एग्जामिनेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मेदारी थी। कुल 1219 पदों पर भर्तियां होनी थी, जिसके लिए 477 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गयी है।

इन पदों पर हुई नियुक्तियां
अकाउंट असिस्टेंट, एडमिन और प्रोक्योरमेंट ऑडियोलॉजिस्ट, आयुष मेडिकल ऑफिसर, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, यूएचएम में सिटी अकाउंट ऑफिसर, कंसल्टेंट रूटीन इम्यूनाइजेशन, कंसल्टेंट चाइल्ड हेल्थ न्यूट्रिशन, कंसल्टेंट मदर एंड चाइल्ड हेल्थ, कंसल्टेंट वेक्टर कंट्रोल, कोऑर्डिनेटर डीपीएमयू, डाटा एनालिस्ट कोऑर्डिनेटर एनपीपीसी, डाटा एनालिस्ट, डेंटल असिस्टेंट, डेंटल हाइजीनिस्ट, डेंटल सर्जन, जिला अकाउंट मैनेजर, जिला कंसलटेंट, जिला कंसलटेंट एनसीपी, जिला फाइनेंस कम लॉजिस्टिक कंसलटेंट, जिला लेप्रोसी कंसलटेंट, जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सहिया, जिला प्रोग्राम मैनेजर एंटोंमोलॉजिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, आई डोनेशन कंसलटेंट, जूनियर नर्सिंग ट्यूटर, लैब असिस्टेंट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, ऑप्थलमिक असिस्टेंट, मिडवाइफरी ट्यूटर, पारा मेडिकल वर्कर, फिजियोथैरेपिस्ट, पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर, साइकोलॉजिस्ट,पब्लिक हेल्थ मैनेजर, रीजनल असिस्टेंट कॉल्ड चैन, रीजनल कोऑर्डिनेटर सहिया, सोशल वर्कर, स्टेट अकाउंट मैनेजर(नेशनल आयुष मिशन), स्टेट अकाउंट ऑफिसर, स्टेट कोल्ड चैन ऑफिसर, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर (वैक्सीन कोल्ड चैन लॉजिस्टिक्स) के पद शामिल हैं.

चयन करने वाली कंपनी ने अभ्यर्थियों से अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मांगे थे, जिसके बाद अब अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा और फिर प्रमाण पत्रों की जांच की गयी। अब तमाम प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।

Related Articles