‘द केरल स्टोरी’ की तरह पूरी फिल्मी है यूपी की एक लड़की की कहानी, इंसाफ के लिए खा रही ठोकर

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की तरह मिलता-जुलता मामला बिहार के मोतिहारी से सामने आया है. एक हिंदू लड़की से एक मुस्लिम युवक ने पहले दोस्ती किया. फिर उसके साथ प्यार किया. इसके बाद उसे दुबई ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया और शादी कर लिया. आरोप है कि शादी के चार साल बाद लड़की को दुबई में ही छोड़कर उसके सारे गहने ,पैसे और पासपोर्ट सहित अन्य सामान लेकर युवक भारत आ गया.

दरअसल, ये पूरा मामला उस समय सामने आया जब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली एक हिंदू लड़की बिहार में मोतिहारी के सेमरा बेलवातिया गांव पहुंची. इसके बाद वह पति तालिक रेजा के घर गई. मगर, उसके पति और परिजनों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और उसे वहां से भगा दिया. फिर पीड़ित लड़की ने गांव के सरपंच और अन्य ग्रामीणों ने अपनी आपबीती बताई.

पीड़ित लड़की ने बताया कि उसने तालिक रेजा के साथ पढ़ाई की थी. वह जब पैसा कमाने के लिए दुबई चला गया, तो उसने अपने पैसे से उसका पासपोर्ट बनवाकर दिल्ली भेजा और उसके पास दुबई चली गई. आरोप है कि बाद में तारिक ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुस्लिम बना दिया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के चार साल तक तारिक के साथ पति-पत्नी के रूप में जीवन बिताया.

झारखंड: चुनाव के दौरान जवानों व कर्मचारियों को निशाना बनाने की थी साजिश, नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने इस तरह से फेर दिया पानी

Related Articles

close