नई दिल्ली । भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC समय समय पर एक से बढ़कर एक पॉलिसी लॉन्च कर ग्राहकों को अचंभित करती रही है। ऐसी ही LIC ने एक नया जीवन बीमा प्लान लॉन्च किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस प्लान की खासियत ये है कि इसमें ग्राहकों को मैच्योरिटी टर्म से 8 साल कम का प्रीमियम देना है। एलआईसी आपको मैच्योरिटी पर अमाउंट का भुगतान करेगी जिसे बेसिक सम एश्योर्ड कहा जाता है। लंप-सम के तौर पर एलआईसी आपको न्यूनतम 2 लाख और अधिकतम 5 लाख रुपये का भुगतान करेगी। एलआईसी के चेयरमैन के अनुसार, इस प्लान के तहत 15 दिन में 50,000 पॉलिसी बिक चुकी है और ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

इस पॉलिसी की एक अनोखी बात है जो इसे सबसे अलग बनाती है। इसमें मैच्योरिटी से 8 साल कम का ही प्रीमियम देना होता है. उदाहरण के तौर पर यदि आपने 18 साल की पॉलिसी खरीदी है तो आपको प्रीमियम केवल 10 साल का ही देना होगा। इस पॉलिसी में आपको न्यूनतम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है. वहीं, अधिकतम यह रकम 5 लाख रुपये तक जा सकती है. आप 15-20 साल के लिए इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...