पटना। क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टी के पहले शिक्षा विभाग में छुट्टी पर बैन लग गया है। सरकार ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। 25 दिसंबर से BPSC TRE 2.O की काउंसिलिंग को लेकर ये आदेश जारी किया गया है। विभाग ने निर्देश दिया है कि काउंसलिंग पूरा होने तक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल रहेगी। 25 दिसंबर को शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के पहले चरण यानी TRE-1 के पूरक सप्लीमेंट्री रिजल्ट में नौकरी पाए शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसलिंग किया जाएगा।

सफल अभ्यर्थियों को आवंटित जिलों में जाकर काउंसलिंग कराना होगा। TRE-1 के क्लास 1 से 12 तक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। 30 दिसंबर को क्लास 1 से 5 तक के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू होगी।जानकारी के मुताबिक TRE-2 के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 30 दिसंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी। TRE-1 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट में नौकरी पाए शिक्षक अभ्यर्थियों को भी काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर से शुरू हुआ था, जो 15 दिसंबर तक चला।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 8.41 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन दिया था। इनमें से 7 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए।26 दिसंबर को मिडिल स्कूल यानी क्लास 6 से 8 तक, क्लास 9 और 10वीं के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 27 दिसंबर से शुरू होगी। 28 दिसंबर से उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। क्लास 11 और 12 के शिक्षक अभ्यर्थी काउंसलिंग करा सकेंगे। विभाग ने काउंसिलिंग की तैयारी पूरी कर ली है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...