पटना : पूरे देश की निगाहें जहां संसद में पेश हुए महिला आरक्षण बिल पर टिकी थी. उसी समय आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने अलग ही अंदाज में नजर आए. बुधवार की रात पटना स्थित राबड़ी आवास में लौंडा डांस का आयोजन किया. इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव समेत आरजेडी के तमाम नेता वहां मौजूद रहे.

बुधवार की रात राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद बिहार की प्रसिद्ध लोकनृत्य लौंडा नाच का आनंद लेते देखे गए. लालू के साथ उनके बड़े बेटे तेजप्रताप भी इस महफिल में शामिल थे. साथ ही राजद के तमाम विधायकों और मंत्रियों ने भी इस नाच का लुफ्त उठाया. राजद सुप्रीमो अपने शौक के लिए ही जाने जाते रहे हैं.

देखें वीडियो

लालू यादव ने बड़े बेटे तेजप्रताप के साथ लौंडा डांस का आनंद लिया। 19 सितंबर को राबड़ी आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें लालू यादव के साथ-साथ उनके मित्र और वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी सहित कई नेता लौंडा डांस देखते नजर आए।

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू लगातार पटना में हैं। उनकी सेहत में काफी सुधार हुआ है। पटना में रहते हुए वो फिर से अपने पुराने अंदाज में दिख रहे हैं।

कुछ दिन पहले वो पटना के एक रेस्टोरेंट में राजस्थानी थाली का आनंद लेते दिखे थे। कई बार लालू मरीन ड्राइव पर देखे गए। लालू पटना और उससे बाहर कई मंदिरों में जाकर माथा टेक रहे हैं।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...