रांची। स्कूलों में अब लेशन प्लान अनिवार्य होगा। शिक्षा विभाग इसे लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी कर रहा है। सभी सरकारी स्कूलों में नये निर्देश के मुताबिक अनिवार्य रूप से लेशन प्लान तय करना होगा। बिना लेशन प्लान के शिक्षक क्लास नहीं लेंगे। 15 नवंबर तक की तारीख इसे लेकर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने तय की है। तय तारीख के बाद अगर बिना लेशन प्लान के शिक्षक मिले तो स्कूल के हेडमास्टर व शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू हो जायेगी।

दरअसल शिक्षा सचिव के रवि कुमार पिछले दिनों इंस्पेक्शन पर निकले थे, इस दौरान उन्हे कई तरह की खामियां मिली थी। उसी दौरान उन्होंने रांची DE0 – DSE को कड़े दिशा निर्देश दिये थे। स्कूलों में बच्चों की कम हो रही उपस्थिति पर भी उन्होंने नाराजगी जताई थी।  15 नवंबर तक बच्चों को पोशाक की राशि मिलने के साथ नई ड्रेस के साथ क्लास में उनकी बढ़ाने को कहा गया है। पिछले दिनों शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी बच्चों की कम हो रही उपस्थिति पर चिंता जताई थी।

सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति , लेशन प्लान, व्यवस्था, स्कूल ड्रेस, स्कूल किट समेत अन्य संसाधन जो स्कूलों में देने हैं उसे सुनिश्चित कराने के लिए एसओपी जारी करने पर विभाग विचार कर रहा है। स्कूलों में संसाधन व सुविधाओं के साथ-साथ पठन-पाठन व्यवस्था स्कूल के प्रधानाध्यापक से लेकर शिक्षक  सुनिश्चित करेंगे, जबकि प्रखंड और जिला के पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

पिछले दिनों राजधानी के जिन 2 स्कूलों में शिक्षा सचिव ने औचक निरीक्षण किया था वहां एक में 42 फीसदी तो दूसरे में 35 फ़ीसदी ही बच्चों की उपस्थिति थी। राज्य सरकार की ओर से स्कूली बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक, पोशाक, छात्रवृत्ति, मिड डे मील दी जा रही है। बावजूद इसके निजी स्कूलों में इन सुविधाओं से इतर अभिभावक बच्चों की फीस देकर पढ़ा रहे हैं। वहां बच्चों की उपस्थिति कम नहीं हो रही है और सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है।जानकारी के मुताबिक सरकारी स्कूल के शिक्षक जो बच्चे नियमित रूप से स्कूल नहीं आ रहे हैं उनके घर घर जाकर स्कूल लाएंगे शिक्षक उनके अभिभावकों से बात करेंगे और बच्चों के स्कूल नहीं भेजने का कारण पूछेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...