पटना। बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB की तरफ से करायी जाने वाली इस परीक्षा केलिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई कर दी गयी है। अभ्यर्थी secondary.biharboardonline.com पर अप्लाई कर सकते हैं। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई है।

इससे पहले 17 जुलाई तक आवेदन की आखिरी तारीख थी, लेकिन  BSEB ने आवेदन की तारीख में बढोत्तरी कर दी है। 22 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं डमी एडमिट कार्ड 25 जुलाई को जारी किया जायेगा। वहीं एडमिट कार्ट में संशोधन 28 जुलाई तक किया जा सकेगा। परीक्षा अगस्त महीने में हो सकती है।

सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के कालेजों में दाखिला इसी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होगा। डीएलएड पाठ्यक्रम केलिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। परीक्षा केलिए सामान्य, ओबीसी और ईडबल्य्एस के अभ्यर्थियों को 960 रूपये और अन्य रिजर्व वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 960 रूपये जमा कराना होगा। Bihar DElEd प्रवेश परीक्षा के लिए अभियार्थियों को ढाई घंटे का समय मिलेगा जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. ऑफलाइन माध्यम से होने वाली इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 के जरिए राज्य की 30700 सीटों में एडमिशन दिया जाएगा. अभी तक इस परीक्षा के लिए करीब एक लाख 50 हजार छात्र आवेदन कर चुके हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...