रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में गर्लफ्रेंड की निर्ममता से सरेराह पिटाई करने वाला जालिम आशिक गिरफ्तार हो गया है। रीवा पुलिस ने आरोपी आशिक को यूपी के मिर्जापुर से पकड़ा है। गर्लफ्रेंड को लातों से मारने का VIDEO भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इधर, इस मामले में राज्य सरकार ने एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है, वहीं आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है। आरोपी युवक का नाम पंकज त्रिपाठी है। पंकज पर अपहरण, मारपीट सहित अन्य धाराओं पर केस दर्ज किया है।

इस मामले में VIDEO वायरल करने वाले युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामला रीवा जिले के मऊगंज का है। एक वायरल वीडियो में युवक अपनी प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दिया था। प्रेमी द्वारा की गई प्रेमिका की पिटाई का यह वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। उसकी बर्बरता देखकर हर किसी का दिल दहल गया। वायरल वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका गांव की सुनसान सड़क पर थे।

इस वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। उसका कहना था कि शादी करके साथ चलते हैं। बस यही बात पंकज को नागवार गुजरी और देखते ही देखते युवती के साथ गाली-गलौज करते हुए बर्बरता में उतारू हो गया। पंकज ने पहले युवती को थप्पड़ जड़ा फिर उसे जमीन पर पटककर लात मरता रहा। जब तक युवती बेहोश नहीं हो गई तब तक वो बर्बरता करता रहा। युवती घंटों बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी रही। वहीं, पूरा घटनाक्रम पास ही खड़ा शख्स अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करता रहा। इस दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया और धारा-151 में कार्रवाई करके खाना पूर्ति कर ली. इसके बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस पर पुलिस एक्शन में और आरोपी पंकज त्रिपाठी के खिलाफ धारा 294, 323, 366, 506, 34 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. साथ ही त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...