धनबाद। झारखंड में एक से बढ़कर एक कुबेर के खजाने मिल रहे है। जांच एजेंसी जहां भी हाथ डाल रही है अवैध संपत्ति का अकूत भंडार सामने आए है।ऐसा ही मामला धनबाद का है जहां झारखंड आयकर विभाग की टीम बुधवार से कोयला अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है जो आज तीसरे दिन भी जारी रही.आईटी रेड दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक आवास में भी जारी है.

दीपक पोद्दार के आवास और होटल वेडलोक गोविंदपुर, हार्डकोक भट्टा में रेड जारी है. इस दौरान 300 करोड़ का अवैध निवेश का हाथ लगा है. जिसमे 200 करोड़ दीपक पोद्दार और 100 करोड़ अनिल गोयल ने किया है. बुधवार को आईटी को 3 करोड़ नगद मिले थे. जबकि गुरुवार की छापेमारी के दौरान आईटी टीम को कुल 5 करोड़ नगद और 18 से 20 करोड़ के जेवरात हाथ लगे थे. यह IT की रेड 41 करोड़ टैक्स को लेकर की गई थी. इसके अलावा नगद, जेवर और अहम कागजात जब्त किए गये है.

12 से अधिक लॉकर

आयकर विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दोनों उद्यमियों के 12 से अधिक लॉकर सील किए गए हैं. विभिन्न लोकेशनों में चल रही छापेमारी पूरी होने के बाद ही लॉकर खोला जाएगा. जब तक आयकर विभाग लॉकर की जांच नहीं करेगी, तब तक सील लॉकरों को खोला नहीं जा सकेगा.

बड़ी संख्या में बैंक खाते भी मिले हैं. इन खातों की जांच से भी अहम खुलासे की संभावना है. इसके अलावा विभिन्न ठिकानों पर कोयले का काफी स्टॉक मिला है. इसकी जांच के लिए बीसीसीएल, सीसीएल, सीएमपीडीआइएल एवं सेल भिलाई से विशेषज्ञ को बुलाया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...