शहादत का सम्मान : शहीद रविशंकर को श्रद्धांजलि देने जुटेगा कोयलांचल....सामाजिक संस्था व ग्राम पंचायत करमाटांड करेगा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

गोबिंदपुर (धनबाद) BSF जवान रविशंकर साव की शहादत पर कोयलांचल स्तब्ध है। शहादत के चार दिन गुजर जाने के बाद भी शहीद परिवार के घर लोगों का तांता लगा हुआ है। मंगलवार को शहीद रविशंकर का अंतिम संस्कार ससम्मान किया गया था। इस दौरान बीएसएफ की टुकड़ी भी मौजूद थी। उधर बुधवार को शहीद रविशंकर के लिए गोबिंदपुर के युवाओं ने बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकाला और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

12 जून यानि शहादत के सातवें दिन शहीद रविशंकर की याद में एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया जायेगा। गोबिंदपुर की अग्रणी सामाजिक संस्था विकास फोरम, लायंस क्लब एवं करमाटांड ग्राम पंचायत के मुखिया की तरफ से श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया है। आदर्श मध्य विद्यालय गोबिंदपुर (जैप कैंप-3 के बगल) में आयोजित इस श्रद्धांजली सभा में संपूर्ण कोयलांचलवासी का आह्वान किया गया है कि वो श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए उपस्थित हों।

आपको बता दें कि बीएसएफ 200वीं बटालियन के जवान रविशंकर साव की ड्यूटी के दौरान एक हादसे में जान चली गयी थी। रविशंकर त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश बोर्डर पर तैनात थे। रविवार को हादसे का शिकार हुए रविशंकर का पार्थिव शरीर मंगलवार को हिंद नगर स्थित उनके घर पहुंचा था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story