गोबिंदपुर(धनबाद)। शहीद रविशंकर साव को आज कोयलांचलवासी भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे। सामाजिक संगठनों की तरफ से आज शाम शहीद रविशंकर की शहादत के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। सामाजिक संस्था विकास फोरम, लायंस क्लब और करमाटांड ग्राम पंचायत के मुखिया की तरफ से आयोजित प्रार्थना सभा आज शाम 4 बजे से आयोजित होगी। आज ही के दिन (रविवार 5 जून 2022) को त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात BSF जवान रविशंकर साव की मौत हो गयी थी।

मंगलवार को पूरे सम्मान के साथ उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हजारों की भीड़ अंतिम यात्रा का गवाह बनी। बीएसएफ की टुकड़ी की तरफ से अपने साथियों को सलामी दी गयी। आज जवान की शहादत के सातवें दिन सामाजिक संस्थाओं की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा।

आदर्श मध्य विद्यालय गोबिंदपुर (जैप कैंप-3 के बगल) में आयोजित इस श्रद्धांजली सभा में संपूर्ण कोयलांचलवासी का आह्वान किया गया है कि वो श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए उपस्थित हों।आपको बता दें कि बीएसएफ 200वीं बटालियन के जवान रविशंकर साव की ड्यूटी के दौरान एक हादसे में जान चली गयी थी। रविशंकर त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश बोर्डर पर तैनात थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...