Abua Awas Yojana, the matter of brokerage reached the Chief Minister

खूंटी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना की लांचिंग कार्यक्रम में कहा कि राज्य अलग होने के बाद ये पहला कदम है, जब राज्य सरकार राज्य के लोगों को मान-सम्मान और अधिकार के साथ जीवन यापन कराने के लिए प्रयत्नशील है। उस दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है. इस कड़ी में राज्य सरकार की अबुआ आवास योजना का शुभारम्भ यहां से हो रहा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खूंटी जिले से राज्य की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना की लांचिंग कर दी. खूंटी व सिमडेगा जिले के करीब आठ हजार लाभुकों को पहले चरण में आवास योजना की स्वीकृति दी गयी व पहली किस्त का आवंटन भी किया गया. आनेवाले विभिन्न चरणों में दोनों जिलों में 75 हजार लाभुकों का आवास स्वीकृत होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि अबुआ आवास योजना से करीब आठ लाख लाभुकों को आवास देने का लक्ष्य रखा गया था, इसे अब बढ़ा कर 20 लाख कर दिया जायेगा.

क्या है अबुआ आवास योजना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खूंटी जिला से केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया और कहा की केंद्र सरकार ने गरीबों का आवास स्वीकृत नहीं किया. इसलिए राज्य सरकार अपने दम पर अबुआ आवास बनाने का फैसला किया है. यह तीन कमरों और रसोईघर युक्त पक्का आवास होगा.

मालूम हो की पूर्व में पीएम आवास योजना के तहत दो कमरों का आवास निर्माण किया जाता था, जिसके लिए एक लाख 30 हजार रुपये दिये जाते थे. आपकी सरकार अबुआ आवास निर्माण के लिए 2 लाख रुपए दे रही है. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान करीब 30 लाख आवेदन प्राप्त हुए.

जब इन आवेदनों को सत्यापन किया गया. सत्यापन के उपरांत 20 लाख जरूरतमंदों को विभिन्न चरण में आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है. सरकार आठ लाख से बढ़ा कर 20 लाख आवास का निर्माण करेगी. पहले की अपेक्षा बेहतर आवास सरकार देगी.

दलालों से सावधान रहने की दी नसीहत

आवास योजना में दलाली की गूंज अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंच गई है। आज खूंटी में सीएम ने कहा कि आवास दिलाने के नाम पर दलाल आपके आस पास घूमेंगे. आप उनकी बातों में न आयें. पंचायत भवन में क्रमानुसार सभी लाभुकों की जानकारी लिखी जायेगी. उन्हें मोबाइल के माध्यम से आवेदन की स्थिति की जानकारी भी दी जायेगी. किसी भी दलाल के चक्कर में फंसने की जरूरत नहीं है।

इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे, उपायुक्त खूंटी, उपायुक्त सिमडेगा, पुलिस अधीक्षक खूंटी, पुलिस अधीक्षक सिमडेगा, खूंटी एवं सिमडेगा जिला के पदाधिकारीगण एवं हजारों की संख्या में लाभुक उपस्थित थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...