LPG Price : चुनाव के बीच lpg गैस हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में क्या है रेट

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के बीच एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर के रेट 19 रुपये आज से कम हो गए हैं। एलपीजी के रेट में कटौती केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। घरेलू सिलेंडर के दाम में इस महीने कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आईओसी के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो वाला इंडेन का एलपीजी सिलेंडर एक मई यानी आज से अब 1764.50 रुपये की जगह 1745.50 रुपये में मिलेगा। मार्च में 1795 रुपये का मिल रहा था। कोलकाता में यह अब 1879.00 रुपये की जगह 1859 रुपये में मिलेगा।

यहां एलपीजी के रेट 20 रुपये की कटौती हुई है। मुंबई में अब यह 1717.50 की जगह 1698.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1930.00 रुपये की जगह 1911 रुपये में मिलेगा।

आगरा से लेकर अगरतला और कश्मीर से कन्याकुमारी तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। लखनऊ में आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर 840.5 रुपये में मिलेगा। राजस्थान के जयपुर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 806.50 रुपये है।गुरुग्राम में घरेलू सिलेंडर की कीमत 811.50 रुपये पर स्थिर है। पंजाब के लुधियाना में घरेलू सिलेंडर के रेट 829 रुपये है। बिहार के पटना में घरेलू सिलेंडर अपने पुराने रेट 901 रुपये में मिलेगा।

गोलगप्पे में मिले कैंसर फैलाने वाले केमिकल, सरकार ने दी स्ट्रीट फूड खाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह

Related Articles

close