पटना। बिहार के पटना जंक्शन से एक मोबाइल कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर का अपहरण कर लिया गया है। अपहरण के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है। अपहरणकर्ताओं ने मैनेजर की मां के वॉट्सऐप पर मैसेज कर 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. फिलहाल, परिजनों ने पटना जंक्शन के जीआरपी थाना में मैनेजर की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। आनन-फानन में टीम गठित कर बरामदगी की कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं, परिवार को फिरौती के लिए मैसेज मिला है, जिसके बाद सभी दहशत में है।

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर में सुमन सौरभ एक मोबाइल कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर हैं. वह भागलपुर से तीन मार्च को पटना अपने ऑफिस के किसी काम से आए थे. चार मार्च को वह भागलपुर लौटने के लिए पटना जंक्शन पहुंचे. इसके बाद पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की. फिर उसके बाद से ही सुमन सौरभ का मोबाइल बंद हो गया. पटना रेल थाने में प्राथमिकी की गुहार लगाने पहुंची प्रबंधक की पत्नी ने बताया कि सुमन सौरव भागलपुर में एक ब्रांडेड मोबाइल कंपनी के एग्जक्यूटिव मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

चार मार्च की रात करीब 9.30 बजे भागलपुर जाने के लिए पटना जंक्शन पहुंचे थे। जंक्शन से ही वीडियो काल कर कहा कि रविवार की सुबह वह भागलपुर पहुंच जाएंगे। थोड़ी देर बाद से ही उनका मोबाइल भी बंद हो गया। रविवार की सुबह वह नहीं पहुंचे तो वे लोग खोजबीन करने रविवार को ही पटना पहुंचे।इसके बाद सुमन के बहनोई विनय कुमार ने पटना जंक्शन के जीआरपी थाना में 6 मार्च को गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। इसी बीच सुमन की मां के वॉट्सऐप पर बेटे का एक मैसेज आया। उसमें लिखा था कि अगर अपने बेटे को जिंदा देखना चाहती हो, तो सुमन सौरभ के अकाउंट में 25 लाख रुपये डाल दो. नहीं तो अंजाम बुरा होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...