खाटू धाम की पद यात्रा पर निकली जमशेदपुर की टीम,1800 km की दूरी 2 महीने में करेंगे पूरी

khaatoo dhaam kee yaatra par nikalee jamashedapur kee teem,1800 km kee dooree 2 maheene mein karenge pooree

Jamshedpur: द्वितीय श्री श्याम निशान पदयात्रा श्री राणी सती मंदिर जुगसलाई जमशेदपुर से खाटू धाम के लिये 12 मई 2024 को जमशेदपुर से प्रारम्भ हुई यह यात्रा श्याम प्रेमी राहुल शर्मा एक छोटे बच्चे यश कुमार 14 साल का बच्चा जो बचपन से असामान्य है उसके अच्छे स्वास्थ्य की अर्जी बाबा श्याम से लगाई है यह यात्रा उस बच्चे के नाम कर रहे हैं.

1800 किलोमीटर की यात्रा वह 2 महीने में पूरी करेंगे ,यह उनकी दूसरी यात्रा है इनकी पहली यात्रा पिछले साल उन्होंने 55 दिन में पूरी की थी, यात्रा आज तीसरे दिन ६० किलोमीटर चलकर रड़गांव काली मंदिर पहुंची है. श्री राणी सती सत्संग समिति,श्री श्याम गुणगान बाल मंडल और श्री श्याम जोत मंडल समिति जुगसलाई के सभी सदस्यों ने बहुत ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ बाबा श्याम को विदाई दी जमशेदपुर में जगह जगह बाबा का स्वागत किया गया.

बाबा श्याम उस बच्चे पर अपनी कृपा बनाए रखें। यात्रा में मुख्य रूप से शामिल बैजू शर्मा,आशीष अग्रवाल, पंकज शर्मा संजय अग्रवाल, छविलाल श्रेष्ठ जितेंद्र धूत, दीपक गोयल,पूनम कुमारी, उर्मिला शर्मा, विहान भारद्वाज रवि पांडे,राजू पारीक, सपन साहू, रितेश गुप्ता, अनु शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, दिनेश आहूजा मुरारी लाल अग्रवाल और काफी लोग उपस्थित थे.

रात को गर्म पानी पीना : रात को सोने से पहले पीएं गर्म पानी, मिलेंगे अनोखे फायदे

Related Articles

close