बिहार: टीचिंग और नॉन टीचिंग सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार के लिए काम की खबर। बिहार में संचालित किए जा रहे कस्तूरबा गांधी विद्यालय में करीब 4000 शिक्षिकाओं व अन्य कर्मी की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 दिसंबर से शुरू हो रही है। आवेदन की इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bepcniyojan.in पर जल्द ही उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी तक चलेगी। बता दें कि बिहार के 530 प्रखंडों में संचालित होने वाली केजीबीवी में करीब 4000 पदों की भर्ती मानदेय आधार पर की जानी है।

कौन कर सकता है आवेदन

बिहार कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लिए विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा अधिसूचना ( सं.BSPP/KGBV/01/2022) के मुताबिक इन पदों के लिए बिहार राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। साथ ही चौकीदार/ रात्रि प्रहरी के अलावा अन्य सभी पदों के लिए राज्य की महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती है। इन पदों में अंशकालिका शिक्षिका (विभिन्न विषय) वार्डन सह शिक्षिका, अनुसेवक चौकीदार /रात्रि प्रहरी, लेखापाल, मुख्य रसोईया, सहायक रसोईया शामिल है। सभी पदों के लिए कुल 3,976 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई।

रिक्त पद और उनकी संख्या

  • वार्डन सह शिक्षिका- 331 पद
  • अंशकालिका शिक्षिका (भाषा)- 343 पद
  • अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित)- 480 पद
  • अंशकालिका शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) -426 पद
  • लेखापाल सहायक – 262 पद
  • अनुसेवक – 287 पद
  • चौकीदार /रात्रि प्रहरी – 462 पद
  • मुख्य रसोईया – 395 पद
  • सहायक रसोईया – 990 पद
  • कुल पद – 3976

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...