रांची। झारखंड की राजनीति में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। खबर है कि आज देर शाम तक झारखंड की राजनीति को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। आशंकाएं अगर सही साबित हुई, तो देर शाम तक कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बन सकती है। हालांकि ये तभी संभव है, जब मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हो, अगर ऐसा नहीं होता है, तो फिलहाल हेमंत सोरेन ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

इधर मुख्यमंत्री आवास में हुई सत्ता पक्ष के विधायक दल की बैठक में सबकुछ ठीक नहीं दिखा। बैठक से कई विधायकों की दूरियां रही। जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन और भाभी सीता सोरेन सहित लॉबिन हेंब्रम, रामदास सोरेन, विकास मुंडा, चमरा लिंडा और रवींद्रनाथ महतो सहित 7 विधायक नहीं पहुंचे। सीता सोरेन दिल्ल में बतायी जा रही है। चर्चा ये है कि कई विधायक… कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाये जाने की चर्चा से नाराज हैं।

जानकारी के मुताबिक विधायक दल की बैठक के बाद सभी विधायकों के हस्ताक्षर लिए गए। इस दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि हम सभी हेमंत सोरेन के साथ हैं। वे निर्णय लेने के लिए अधिकृत, विकल्प पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। खबर है कि कल्पना सोरेन के नाम को मुख्यमंत्री के लिए आगे बढ़ाने पर सीता सोरेन ने नाराजगी जतायी है। हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने कहा कि कल्पना सोरेन स्वीकार नहीं है। उनका कहना है कि हेमंत सोरेन मेरी बेटी को आशीर्वाद दें। मेरे दिवंगत पति दुर्गा उरांव ने झामुमो के स्थापित करने के लिए काफी संघर्ष किया है। उपेक्षा हुई तो अब चुप नहीं रहूंगी।

इससे पहले कल देर शाम सीएम हाउस में JMM, कांग्रेस और RJD विधायक दल की बैठक हुई। मीटिंग में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने की सूरत में राजनीति हालात पर चर्चा की गयी। वहीं ये भी निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी की तरफ ही कल भी हेमंत सोरेन से जब ED पूछताछ करेगी, तब सभी विधायक सीएम आवास पर मौजूद होंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...