तमिलनाडु। राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को कांग्रेस नेता ने जुबान काट लेने की धमकी दी है। इस मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस नेता ने यह धमकी दी थी कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज की जुबान काट ली जाएगी।

आपको बता दें कि 23 मार्च को गुजरात की सूरत कोर्ट में जस्टिस वर्मा की सीजीएम कोर्ट ने 2019 में दिए राहुल गांधी के एक भाषण में मोदी सरनेम को लेकर दिए विवादास्पद बयान मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के चलते राहुल गांधी को अपनी लोकसभा सदस्यता भी खोनी पड़ी थी।

इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी को उनका सांसद आवास खाली करने का नोटिस थमा दिया। राहुल गांधी की सदस्यता मामले को लेकर कांग्रेस पूरे देश भर में आक्रामक है। लगातार प्रदर्शनों का दौर चल रहा है। इन सबके बीच तमिलनाडु के डिंडीगुल में पार्टी की SC-ST प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन किया। इस दौरान डिंडीगुल के कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनिकानंदन ने कहा कि 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने हमारे नेता को 2 साल की सजा सुनाई है। सुनिए जस्टिस वर्मा जब कांग्रेस की सरकार आएगी, हम आपकी जुबान काट लेंगे। जज को धमकी देने वाले कांग्रेस नेता के बयान को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...