जज का कुत्ता हुआ चोरी, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला, कुत्ते के भौंकने पर हुई थी लड़ाई

Dog Thief: जज का कुत्ता चोरी हो गया। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है। दरअसल मामला बरेली का है, जहां बरेली सिविल जज का डॉगी (कुत्ता) चोरी हो गया. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत मिलने के बाद मामले में बरेली पुलिस ने एक ज्ञात और दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल, छानबीन जारी है।

बताया जा रहा है शिकायतकर्ता बरेली के रहने वाले हैं और वर्तमान में सिविल जज के तौर पर हरदोई में तैनात हैं. पूरा परिवार बरेली के सनसिटी कॉलोनी में रहता है. आरोप है कि इसी कॉलोनी में जज साहब के पड़ोस में रहने वाले डंपी अहमद ने उनका पालतू कुत्ता चोरी कर लिया. जिसपर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।

जज की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 16 मई को उनके कुत्ते के भौंकने को लेकर कॉलोनी में कुछ लोगों से विवाद हो गया था। उसी दिन कॉलोनी के डंपी अहमद ने उनका कुत्ता गायब कर दिया। वह आए दिन आरोपी कुत्ते को मारने व गायब करने की धमकी देता था।जज की पत्नी का आरोप है कि डंपी और उसकी पत्नी रात में करीब 9 बजे उनके घर आए और दोनों बेटियों को बुलाकर अभद्रता की। उस समय पति घर नहीं थे, जबकि वह बीमार थीं।

जानकारी मिलने पर उनके पति ने फोन से मामले की शिकायत सीओ तृतीय अनीता चौहान से की।सीओ के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।सनसिटी कॉलोनी में रहने वाले डंपी अहमद पुत्र कादीर खान ने उनके (सिविल जज) बच्चों और महिलाओं को घर से बुलाकर डराया, धमकाया और बदसलूकी की. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और आखिर में खुन्नस के चलते पालतू कुत्ते को गायब कर दिया।

वहीं, आरोपित के घरवालों का कहना है कि पालतू कुत्ते ने उनपर हमला किया था और काट लिया था. उसी की शिकायत करने गए थे, जिसमें मामूली कहासुनी हो गई. फिलहाल, अब बात पुलिस तक पहुंच चुकी है. पुलिस छानबीन में जुटी है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story