रांची। नयी नियोजन नीति के साथ ही झारखंड में बंपर वैकेंसी की शुरुआत हो गयी है। विज्ञापन जारी होने के साथ ही एग्जाम कैलेंडर जारी होने शुरू हो गये हैं। एसएससी ने 10 प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी किया है। आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार कुछ प्रतियोगिता परीक्षा जिनका विज्ञापन प्रकाशित हो चुका है, उनकी भी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है।

कुछ प्रतियोगिता परीक्षा ऐसे हैं जिनके विज्ञापन आने वाले समय में निकलने वाले हैं, उसकी भी संभावित तारीख जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 सीबीटी मोड में जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। अगस्त के द्वितीय सप्ताह में परिणाम जारी होगा।

झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का विज्ञापन भी मई प्रथम सप्ताह में आना संभावित है। मई के दूसरे सप्ताह में ही उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 का विज्ञापन मई के दूसरे सप्ताह में जारी होगा। मई माह में कई पदों के लिए विज्ञापन जारी होगा। इसके तहत झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का विज्ञापन मई के दूसरे सप्ताह में जारी होगा। यह परीक्षा सीबीटी मोड में अगस्त प्रथम सप्ताह में संभावित है।

अगस्त दूसरे सप्ताह में परीक्षा हो सकती है तथा अक्टूबर पहले सप्ताह में परिणाम प्रकाशित हो सकता है। ये तीनों परीक्षाएं ओएमआर शीट पर ली जाएंगी। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में इसका परिणाम जारी होगा। इसी तरह, झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा-2023 का विज्ञापन भी मई के पहले सप्ताह में आएगा।

  1. झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा जून 2023 के अंतिम सप्ताह में होगी और रिजल्ट अगस्त 2023 के द्वितीय सप्ताह में जारी होगी.
  2. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा जुलाई 2023 के द्वितीय सप्ताह में होगी और रिजल्ट सितंबर 2023 के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित की जाएगी.
  3. झारखंड डिप्लोमा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा अगस्त 2023 के प्रथम सप्ताह में होगी और रिजल्ट अक्टूबर 2023 के द्वितीय सप्ताह में जारी किया जाएगा.
  4. झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा सितंबर 2023 के प्रथम सप्ताह में होगी और रिजल्ट नवंबर 2023 के द्वितीय सप्ताह में जारी किया जाएगा.
  5. झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा सितंबर 2023 के अंतिम सप्ताह में होगी और रिजल्ट नवंबर 2023 के तृतीय सप्ताह में.
  6. उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षण जुलाई से सितंबर 2023 और लिखित परीक्षा नवंबर 2023 के प्रथम सप्ताह से दिसंबर 2023 के तृतीय सप्ताह में होगी.
  7. महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा अगस्त 2023 के द्वितीय सप्ताह में होगी और रिजल्ट अक्टूबर 2023 के प्रथम सप्ताह में जारी की जाएगी.
  8. झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा अगस्त 2023 के अंतिम सप्ताह में होगी और रिजल्ट अक्टूबर 2023 के तृतीय सप्ताह में जारी किया जाएगा.
  9. मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा अक्टूबर 2023 के प्रथम सप्ताह में होगी और रिजल्ट दिसंबर 2023 के प्रथम सप्ताह में जारी की जाएगी.
  10. इंटरमीडिएट स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा अगस्त 2023 के अंतिम सप्ताह में होगी और रिजल्ट दिसंबर 2023 के तृतीय सप्ताह में जारी की जाएगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...