रांची। झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JDLCCE 2022) के लिए उम्मीदवार 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिया है। ये आवेदन वेबसाइट jssc.nic.in पर अभ्यर्थी कर सकेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी है, जबकि उम्मीदवार 1 फरवरी से 5 फरवरी, 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे।

आपको बता दें कि झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के जरिये 33 माइनिंग इंस्पेक्टर, 46 मोटर वाहन निरीक्षक, 55 स्ट्रीट लाइट निरीक्षक ,16 पाइप लाइन निरीक्षक और 26 जूनियर इंजीनियर पदों सहित कुल 164 पदों पर भर्तियां होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...