रांची। JSSC ने संयुक्त स्नातक प्रशिक्षिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी रखी है। JSSC की तरफ से कट ऑफ मार्क्स भी जारी किये जा रहे हैं और ये भी बताया जा रहा है कि किस अभ्यर्थी का किस वजह से दावेदारी रद्द की गयी है। सोमवार को JSSC ने संगीत विषय के लिए अभ्यर्थियों के कट ऑफ जारी किये।

अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट आफ 232 अंक गया है, जबकि ST और SC का 140-140, अत्यंत पिछड़ा वर्ग का 192 और पिछड़ा वर्ग का 188 कट आफ गया है। दृष्ट दोष निशक्तता का 212 कट आफ रहा है। महिला कैटेगरी खाली रही है।

जेएसएसी की तरफ से संगीत विषय के कई अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी शर्तों को पूरा नहीं करने की वजह से रद्द की गयी है। वहीं आरक्षण शर्तों के अनुरूप प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर कई अभ्यर्थियों का आरक्षित कोटि से अनारक्षित कोटि में शिफ्ट किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...