JSSC Recruitment 2023: महिला पर्यवेक्षिका के पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, 444 पदों पर इस तरह से करें आवेदन, देखिये डिटेल जानकारी

JSSC Lady Supervisor Recruitment 2023 । महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग रांची के अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिका के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी इस विज्ञापन (सं.14/2023) के अनुसार कुल 444 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हो गयीहै। जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।

महिला पर्यवेक्षिका के पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, इस भर्ती के लिए सिर्फ महिला उम्मीमदवार ही आवेदन कर सकती हैं। उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

विज्ञापन के मुताबिक कुल 444 पदों पर भर्ती की जानी है, जिनमें से 187 अनारक्षित हैं। वहीं, 101 पद अनुसूचित जनजाति, 35 अनुसूचित जाति, 76 अन्य पिछड़े वर्गों और 44 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाली ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।महिला पर्यवेक्षिका की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया है, जिसका भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 50 रुपये ही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story