रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। आयोग ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदक अब 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जेएसएससी की तरफ से इस बाबत निर्देश जारी कर दिया है। 30 मई से आवेदन की आनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसकी समयावधि 29 जून को खत्म हो गयी।

अब छूटे हुए अभ्यर्थियों को आयोग ने आखिरी मौका दिया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बढ़ी हुई समय सीमा के तहत आनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू होगा जो 31 जुलाई मध्य रात्रि तक चलेगा। दो अगस्त मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा तथा चार अगस्त मध्य रात्रि तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किए जाएंगे। आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन पांच से सात अगस्त तक किया जा सकेगा।

इन पदों पर होनी है भर्तियां

कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार, आनलाइन आवेदन के लिए यह अंतिम अवसर है। इसके बाद आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने पर विचार नहीं किया जाएगा। बता दें कि आयोग ने नगर विकास विभाग की अनुशंसा पर कुल 921 पदों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए आनलाइन आवेदन मांगे हैं। इनमें गार्डन अधीक्षक के 12, वेटेनरी आफिसर के 10, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 24, सेनेटरी सुपरवाइजर के 645, राजस्व निरीक्षक के 184 तथा विधि सहायक के 46 पद शामिल हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...