रांची। झारखंड में अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने वाली है। विज्ञापन जारी होने के बाद अब अलग-अलग पदों पर विज्ञापन जारी होने के बाद अब आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। कल से आवेदन शुरू हो जाएंगे। हेमंत सरकार ने पहले ही कहा था कि नियोजन नीति लागू होते ही भर्ती प्रक्रिया तेज की जायेगी। राज्य सरकार के निर्देश पर अब भर्ती एजेंसियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।

JSSC- 10+2 स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति

JSSC राज्य के प्लस 2 स्कूलों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन निकाला है। जिसमें सीधी नियुक्ति से 2137 पद हैं। वहीं बैकलॉग से कुल रिक्त पदों की संख्या 265 है। कल से ऑनलाइन आवेदन होंगे, जो 4 मई तक चलेंगे। 6 मई तक परीक्षा शुल्क भुगतान फोटो एंड सिगनेचर अपलोड के साथ आवेदन का प्रिंटआउट लिया जा सकता है। आवेदन में किसी तरह की त्रुटि रह जाती है तो 10 मई से 12 मई तक इसमें सुधार किया जा सकता है।

JSSC- स्कल में लैब असिस्टेंट नियुक्ति


JSSC की तरफ से शिक्षा विभाग में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लैब असिस्टेंट पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। इस विज्ञापन के जरिए 690 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 6 मई की आधी रात तक परीक्षा फीस, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड किया जा सकेगा। जिसके बाद 8 मई तक एप्लीकेशन का प्रिंटआउट लिया जा सकेगा। 10 मई से 12 मई तक ऑनलाइन इसमें सुधार कर सकता है।

JPSC- प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य नियुक्ति


JPSC राज्य के 59 राजकीय राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से 8 मई तक चलेगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान 11 मई की रात 12 बजे तक किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी 26 मई तक आयोग के कार्यालय में जमा करना होगा।

विभिन्न नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जिन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, वो पहले के हैं। जिन उम्मरीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया था, उन्हें किसी तरह की फीस नहीं देनी होगी। ऐसे उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ आवेदन के दौरान देना होगा। उम्मीदवारों को फीस में छूट दी जा रही है, पर उन्हें आवेदन करना होगा। जेएसएससी सूत्रों के मुताबिक उत्पाद सिपाही, सचिवालय सहायक जैसे पदों के लिए भी इसी माह आवेदन निकाला जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...