रांची। JSSC कार्यालय घेराव करने पहुंचे छात्रों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया। हालांकि माचिस सुलगाने से पहले पुलिस ने उसे हिरासत ले लिया। मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। सीजीएल की परीक्षा रद्द होने से छात्र आक्रोशित हैं। दरअसल इसी महीने 16 और 17 दिसंबर को सीजीएल परीक्षा होनी थी। अब ये परीक्षा 21 और 28 जनवरी को करवाने की घोषणा की गई है। JSSC की टालमटोल रवैये छात्र काफी गुस्से में है।

शुक्रवार को JSSC कार्यालय के सामने छात्र ने आत्मदाह के इरादे से खुद पर पेट्रोल डाल लिया, हालांकि मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आये और युवक को पकड़ लिया। आपको बता दें कि बड़ी संख्या में छात्र जेएससीसी सीजीएल की परीक्षा की तारीख में किए गए बदलाव का विरोध कर रहे हैं।

दरअसल छात्र महत्वपूर्ण परीक्षा की तारीख में बदलाव के विरोध के साथ-साथ, उत्पाद सिपाही परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में करने, लैब असिस्टेंट परीक्षा में रोल नंबर वाइज एक ही परीक्षा केंद्र चयनित करने और JSSC परीक्षाओं में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देने जैसी मांग कर रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...