JSSC बिग न्यूज : इन अभ्यर्थियों को मिली JSSC से बड़ी राहत, इन गलतियों के बावजूद मिलेगा परीक्षा में शामिल होने का मौका, लेकिन आयोग ने रखी है ये तीन शर्तें

रांची। डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को लेकर JSSC ने एक बड़ा अपडेट दिया है। वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने दो बार मौका दिये जाने के बावजूद अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया है, उन्हें आयोग ने शर्तों के साथ परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दी है। दरअसल 24 अगस्त को आयोग ने नोटिस जारी कर अस्पष्ट फोटो और हस्ताक्षर को दोबारा से अपलोड करने को कहा था। जिसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने दोबारा से हस्ताक्षर और फोटो अपलोड लिया, लेकिन 256 अभ्यर्थियों ने अब तक दोबारा से फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया है।

आयोग ने उन छात्रों को पहले 14 अगस्त से 16 अगस्त तक का मौका दिया था, उसके बाद फिर 25 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक सुधार का मौका दिया था, लेकिन 256 अभ्यर्थियों ने अब तक उसमें सुधार नहीं किया है। जिसके बाद आयोग ने 256 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर उन्हे शर्तों के साथ परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दी है।

निर्धारित समय सीमा में 256 अभ्यर्थियों द्वारा फोटो और हस्ताक्षर को दोबारा से अपलोड नहीं किये गये अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से एडमिट कार्ड जारी किया गया है। परीक्षा केंद्र में उन अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से अपना PAN CARD/PASSPORT/ DRIVING LICENSE/BANK PASS BOOK WITH PHOTO/AADHAR CARD की मूल प्रति और एक छाया प्रति के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आना होगा। अगर इन दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थी नहीं आते हैं, तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जायेगा।