राम से जुड़ा हर क़दम, एक ट्रेन में सबकुछ! IRCTC की श्रीरामायण यात्रा में 30+ तीर्थ, पर कीमत जानकर चौंक जाएंगे
25 जुलाई से शुरू हो रही है श्रीराम मंदिर से जुड़ी सबसे भव्य रेल यात्रा, जानिए रूट, किराया और सुविधाएं – सबकुछ एक रिपोर्ट में

नई दिल्ली। श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के बाद धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IRCTC ने एक और भव्य सौगात दी है। 25 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है “श्रीरामायण यात्रा”, जो श्रद्धालुओं को भगवान राम से जुड़े 30 से ज्यादा पवित्र स्थलों का दर्शन कराएगी – और वह भी एक ही यात्रा में!
इस स्पेशल यात्रा की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी और यह अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक हर उस स्थान को जोड़ेगी जहां प्रभु श्रीराम के चरण पड़े।
क्या खास है इस ट्रेन में?
इस यात्रा में शामिल होगी अत्याधुनिक सुविधाओं वाली ‘भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन’, जिसमें:
फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड एसी के विकल्प
दो रेस्त्रां, आधुनिक किचन
कोच में शावर क्यूबिकल्स
सेंसर आधारित शौचालय
फुट मसाजर, CCTV कैमरे और सुरक्षाकर्मी
यात्रा का रूट (मुख्य पड़ाव):
अयोध्या → नंदीग्राम → सीतामढ़ी → जनकपुर (नेपाल) → बक्सर → वाराणसी → प्रयागराज → चित्रकूट → नासिक → हम्पी → रामेश्वरम → दिल्ली वापसी
क्या है किराया?
थर्ड एसी: ₹1,17,975 प्रति यात्री
सेकेंड एसी: ₹1,40,120 प्रति यात्री
फर्स्ट एसी केबिन: ₹1,66,380
फर्स्ट एसी कूप: ₹1,79,515
इसमें शामिल हैं: ट्रेन यात्रा, होटल में ठहराव, शुद्ध शाकाहारी भोजन, AC बसों से स्थल भ्रमण, यात्रा बीमा और IRCTC टूर मैनेजर की सेवा।
धार्मिक पर्यटन में क्रांति
IRCTC अधिकारियों के अनुसार यह इस सीरीज की पांचवीं रामायण यात्रा होगी। इससे पहले की सभी यात्राओं को तीर्थयात्रियों ने सराहा है। श्रीराम मंदिर की लोकप्रियता को देखते हुए देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में बुकिंग कर रहे हैं।