रांची : झारखंड के युवा जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो घड़ी आगई है. झारखंड में अब लगातार सरकारी नौकरी के लिए विज्ञापन जारी हो रहा है. इसी कड़ी में झारखंड लोक सेवा आयोग ने भी महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड अन्तर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कुल 64 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग रखने वाले अभ्यर्थी 27 जून से आयोग Jpsc की ऑफिशियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.26 जुलाई तक आवेदन लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है.

योग्यता और शर्तें

बाल विकास पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी रखा गया है. बाल विकास पदाधिकारियों को पीबी 2- 8300-34800 ग्रेड पे 5400 रुपये नियुक्ति के बाद दिए जायेंगे. ट्रेनिंग की अवधि दो साल की रखी जायेगी. जेपीएससी ने प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सिलेबस भी जारी किया है. 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत आरक्षित की गयी है. यानि 32 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. एक पद खेल कोटा, एक पद ब्लाइंड व निशक्तों के लिए दो पद रखे गये हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...