झामुमो स्टार प्रचारक: हेमंत सोरेन खुद थामेंगे घाटशिला चुनाव प्रचार की कमान, चार स्टार प्रचारकों में कल्पना सोरेन सहित ये दिग्गज

JMM star campaigner: Hemant Soren himself will take charge of Ghatsila election campaign, these veterans including Kalpana Soren are among the four star campaigners.

रांची। घाटशिला में अपने गढ़ को बचाने में भाजपा पूरी तरह से जुट गयी है। झामुमो और भाजपा ने अपने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी दोनों पार्टियों ने जाहिर कर दी है। भाजपा की तरफ से इस बार प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरीखे शीर्ष नेता चुनाव प्रचार से दूर रहेंगे।

वहीं झामुमो की तरफ से हेमंत सोरेन मुख्य स्टार प्रचारक होंगे। घाटशिला उपचुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट को चुनाव आयोग को भेजा है। लिस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, विधायक कल्पना सोरेन का नाम शामिल है।

 

 

Related Articles