JMM candidate’s objectionable statement heats up politics, BJP complains to Election Commission

रांची। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है और राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। हाल के दिनों में गीता कोड़ा पर हुए हमले ने नई बहस छेड़ दी है। बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने गीता कोड़ा पर हुए हमले की निंदा करते हुए झामुमो का नाम लिए बिना कहा कि सबको पता है यह हमला किसने करवाया. वहीं इसी सीट से खड़े झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा की गीता कोडा पर हमला होना कोई अचरज की बात नहीं है. क्योंकि झामुमो के विरोध में कोई भी विपक्षी प्रत्याशी बोलेगा तो उसे ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ेगा.

बीजेपी प्रत्याशी गीता कोंडा पर चुनाव प्रचार के दौरान हथियार के साथ हुआ था हमला

दुमका में नलिन सोरेन ने गीता कोंडा पर हुए हमले पर सफाई देते हुए कहा कि झामुमो या हेमंत सोरेन का विरोध करने पर ऐसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने शिबू सोरेन की बहु सीता सोरेन को भी चेतावनी देते हुए कहा की चुनाव प्रचार के दौरान झामुमो पार्टी के विरोध में बोलने पर उनके साथ भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. वहीं सीता सोरेन ने एक महिला प्रत्याशी पर इस तरह के हमले की निंदा की और कहा की सबको पता है कि यह हमला किसने करवाया. चुनाव आयोग से सीता सोरेन ने करवाई की मांग की है.

सीता सोरेन से नलिन सोरेन की सीधी टक्कर

दुमका लोकसभा सीट पर नलिन सोरेन और शिबू सोरेन की बड़ी बहु सीता सोरेन के बीच सीधा मुकाबला है. यहां सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी. लेकिन प्रत्याशी अपनी जीत की राह आसान बनाने के लिए जी-जान से कोशिशों में लगे हैं.सिंहभूम की भाजपा प्रत्याशी गीता कोंडा पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ. वो भी झामुमो छोड़कर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही है. गीता कोंडा की सीधी टक्कर झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी के साथ है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...