जियो ने पेश की धमाकेदार रिचार्ज प्लान, एयरटेल को लगा बड़ा झटका…

रिलायंस जियो ने अपने किफायती रिचार्ज प्लांस से टेलीकॉम मार्केट में खास पहचान बनाई है। कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए नए प्लान लाती रहती है । हम आपको जिओ के एक ऐसे ही रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा सहित हर सुविधा मिलती है । इतने बेनिफिट्स के बावजूद इस प्लान की कीमत बहुत ही कम है। इतनी सारी सुविधाएं केवल 155 रुपए मे मिल रही है।

जिओ के 155 वाले रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें आपको महीने भर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। हालांकि इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए कुल 2GB डाटा ही मिलता है। डेली डाटा लिमिटेड खत्म होने के बाद भी आपके मोबाइल में नेट नहीं रुकेगा हालांकि नेट की स्पीड थोड़ी कम जरूर हो जाएगी। स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी। यह रिचार्ज कराने के लिए आपको Ptym, Gpay या Phone pay पर जाने की जरूरत नहीं है। इस रिचार्ज को केवल My jio ऐप से ही करना होगा। यह रिचार्ज करने के लिए आपको रिचार्ज का ऑप्शन में more पर क्लिक करना है। यहां आपको सबसे नीचे value रिचार्ज नजर आएगा। इस पर क्लिक करने पर सबसे नीचे 155 का रिचार्ज दिखेगा।

जिओ का नया प्लान किसके लिए फायदेमंद।

रिलायंस जिओ का₹155 वाला यह रिचार्ज सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लांस में शामिल है। यह जिओ रिचार्ज उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो फोन को ज्यादा कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। और इंटरनेट का उपयोग नाम मात्र के लिए करते हैं। अगर आप भी अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए जिओ का बेस्ट रिचार्ज चाहते हैं , तो यह आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

Petrol Diesel Prices : सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल, बाकी जगह बढ़ गए दाम, देखें रेट

Related Articles

close