गोड्डा । पुरानी पेंशन बहाली के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ ) द्वारा रविवार को स्थानीय नगर भवन, भतडीहा, गोड्डा में प्रथम पेंशन वार्षिकोत्सव सह जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में उक्त कार्यक्रम में सम्मिमित झारोटेफ के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह, प्रांतीय महासचिव उज्जवल तिवारी, प्रांतीय उप महासचिव मुरलीधर रजक, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश चंद्र पासवान, प्रांतीय मीडिया प्रभारी शिवानंद काशी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया. पेंशन बहाली के एक वर्ष पूरा होने पर झरोटेफ सदस्यों ने म्यूजिकल कार्यक्रम आयोजित कर वार्षिक उत्सव मनाया।

झारोटेफ की मुख्य मांग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि झारोटेफ का अगला उद्देश्य झारखंड में

कर्मचारियों की सेवा 62 वर्ष करवाना ,

शिक्षक संवर्ग एमएसीपी का लाभ दिलवाना ,

महिला कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव का प्रावधान करवाना इत्यादि है.

मुख्य अतिथि दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि हमारी सरकार कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। यदि 80 वर्ष की उम्र में व्यक्ति विधायक और सांसद बन सकता है तो कर्मचारी की सेवा 62 वर्ष क्यों नहीं किया जा सकता.


कार्यक्रम के दौरान झारोटेफ की जिला कार्यकारिणी का भी पुनर्गठन किया गया

झारोटेफ के नवनिर्वाचित जिला मीडिया प्रभारी राजीव साह ने कहा कि सर्वसम्मति से झारोटेफ के जिला अध्यक्ष के रूप में डॉ सुमन कुमार, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा के रूप में नीलू चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष के रूप में रितेश रंजन , आशुतोष पांडे ,चंदन कुमार एवं नसीम अख्तर, कोषाध्यक्ष के रूप में विद्यानंद प्रसाद चुने गए।

संयुक्त सचिव के रूप में मुरारी प्रसाद शर्मा, गिरजा शंकर सिंह, अजय कुमार महतो, आदित्य प्रियदर्शी ,जिला महिला प्रकोष्ठ के सचिव के रूप में जाहिदा खातून ,जिला मीडिया प्रभारी के रूप में राजीव साह, जिला प्रवक्ता के रूप में अवध किशोर ठाकुर, सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में नीरज कुमार सिंह को चयनित किया गया . झारोटेफ के कुछ अन्य पदों के लिए 27 अगस्त को निर्वाचन के माध्यम से चुनाव किए जाएंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...