BCCL न्यूज । बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल समेत क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सक कमी बहुत जल्द दूर होगी। इसके लिए प्रबंधन ने 28 स्पेशलिस्ट समेत 41 डॉक्टरों (सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट, मेडिकल स्पेशलिस्ट व मेडिकल ऑफिसर) पदों पर बहाली निकाली है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी। सक्षम उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे। इस आलोक में कोल इंडिया व बीसीसीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी की गई है।

इंटरव्यू के जरिए होगा चयन

डॉक्टरों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा। सीनियर मेडिकल ऑफसर के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष है वही स्पेशलिस्ट के लिए 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी। भर्ती की चयन प्रक्रिया कोल इंडिया व बीसीसीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जानकारी के मुताबिक, सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट व मेडिकल स्पेशलिस्ट के 28 व सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 13 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें दो सर्जन 7 फिजीशियन, 5 आर्थोपेडिक, एक -एक पेडियेट्रिक, साइकेटेरी, एंथोलॉजी व डर मेट्रोलॉजी, दो -दो पैथोलॉजी, चेस्ट स्पेशलिस्ट, इएनटी तथा चार रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टरों के साथ-साथ 13 सीनियर मेडिकल ऑफिसर आदि शामिल है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...