झारखंड की बेटी KBC की हॉट सीट पर : 28 नवंबर को महानायक के “कंप्युटर जी” के सवालों का देती दिखेंगी जवाब

देवघर: झारखंड की एक और बेटी देश के सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर नजर आयेगी। देवघर स्थित मधुपुर शहर के सीताराम डालमिया रोड निवासी गोविंद बथवाल की पुत्री मेघा बथवाल कौन बनेगा करोड़पति में नजर आयेगी। सोमवार 28 नवंबर, 2022 की रात्रि नौ बजे मेघा केबीसी के हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने होगी। वर्तमान में मेधा बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। उसने एमबीए तक की डिग्री ली है।

मेघा के हॉट सीट पर चयन के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है. मेघा के रिश्तेदार ने बताया केबीसी हॉट सीट पर पहुंचने के लिए पढ़ाई, मेहनत और कोशिश जरूरी है। इसमें हिस्सा लेने के लिए चार चरणों से गुजरना होता है. सभी राउंड को क्लियर करने वाले ही हॉट सीट पर पहुंचते हैं। KBC के लिए रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑडिशन और इंटरव्यू में सफलतापूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना होता है।

मेघा ने केबीसी के हॉट सीट पर पहुंचकर न सिर्फ मधुपुर, बल्कि राज्य को गौरवान्वित किया है. इससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। बता दें कि गोविंद बथवाल और मीणा बथवाल की तीन बेटियां हैं. इसमें बड़ी बेटी नेहा बथवाल और छोटी बेटी कीर्ति बथवाल सीए है, जबकि मेधा बथवाल एमबीए कर निजी कंपनी में कार्यरत है. इससे पहले धनबाद के शुभम कुमार कश्यप भी KBC के हॉट सीट पर पहुंच कर छह लाख 40 हजार रुपये जीते हैं। पलामू की बेटी दीप ज्योति फाइनल राउंड में पहुंच चुकी है। इसके अलावा रांची की नाजिया नसमी एक करोड़ रुपये जीत चुकी है। वहीं, रांची की कहकशां अमरीन भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठ चुकी है।

दूध के दाम बढ़े : चुनावी नतीजों से पहले दूध पीने वालों को बड़ा झटका, जानिए कितने में मिलेगी आपकी दूध

Related Articles

close