दूध के दाम बढ़े : चुनावी नतीजों से पहले दूध पीने वालों को बड़ा झटका, जानिए कितने में मिलेगी आपकी दूध
doodh ke daam badhe : chunaavee nateejon se pahale doodh peene vaalon ko bada jhataka, jaanie kitane mein milegee aapakee doodh
Milk Price Hike: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच देश के लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है. अमूल दूध (Amul Milk) के आज से विभिन्न वैरिएंट के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. सोमवार 3 जून की सुबह से दूध की बढ़ी कीमतें लागू होंगी. मतलब आम आदमी को 2 रुपए प्रति लीटर दूध (Milk price hike) महंगा मिलेगा. अमूल ने गोल्ड समेत सभी ब्रांड की कीमतों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है.
गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने सोमवार यानी 3 जून से दूध की नई कीमतें लागू करने का ऐलान किया है. ये कीमतें देश भर के सभी बाजारों में 3 जून 2024 से प्रभावी होगी. जीसीएमएमएफ ने कहा कि दूध के ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत में बढ़ोतरी के मद्देनजर सोमवार (3 जून) से सभी प्रकार के अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.आशंका जताई जा रही है की अमूल के बाद मदर डेयरी और अन्य कंपनियां भी दूध की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं.
जानिए अब कितने में मिलेगी आपकी दूध
अमूल का दूध (Amul Milk price hike) सोमवार सुबह से महंगा होगा. अमूल ने देशभर में कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. अमूल ने दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाए हैं. अमूल गोल्ड का 500ML का पैसा 32 से बढ़कर 33 रुपए का हो गया है. वहीं, अमूल ताजा की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपए प्रति 500Ml की गई है. इसके अलावा अमूल शक्ति के 500ml पैक की कीमत 29 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गई है. ये सभी कीमतें 3 जून 2024 से लागू होंगी. अमूल स्लिम एंड ट्रिम दूध 26 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर हो गया है.
बढ़ोतरी के पीछे दिया ये तर्क
जीसीएमएमएफ ने अपने बयान में कहा कि 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का मतलब एमआरपी में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी है, जो औसत खाद्य महंगाई से काफी कम है. फरवरी 2023 से अमूल ने प्रमुख बाजारों में ताजा पाउच दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है.