रांची : मौसम विभाग ने झारखंड के पलामू, गढ़वा, पाकुड़, धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा जिले में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले तीन से चार घंटे के अंदर गर्जन, तेज हवा के साथ वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिले के लोगों से सावधानी बरतने का अनुरोध किया है.

मौसम केंद्र, रांची ने अगले तीन से चार घंटे के अंदर चेतावनी वाले पलामू, गढ़वा, पाकुड़, धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा जिले में गर्जन के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात होने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र ने लोगों को मेघ गर्जन और वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है. इस दौरान वज्रपात से बचने के लिए पेड़ के नीचे या बिजली के खंभे के आसपास नहीं रहने की भी सलाह दी गयी है. मौसम केंद्र ने चेतावनी वाले सभी जिले के किसानों से आग्रह किया है कि वह मौसम साफ होने तक खेत में ना जाएं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...