रांची : झारखंड में नए साल के आगाज के साथ मौसम के करवट लेने की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 3 से 6 जनवरी तक बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान राज्य के उत्तर-पश्चिमी व मध्य भागों में यानि पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा.

राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. अगले 2 दिनों के दौरान तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है.

सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा और बाद में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने की संभावना है. तीन से पांच जनवरी तक झारखंड के उत्तर पश्चिमी (पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा) एवं मध्य भागों (रांची, बोकारो, गुमला, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़) में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. छह जनवरी को भी राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. सात जनवरी की सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...