रांची : झारखंड में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदला है. मंगलवार यानि 13 फ़रवरी को राजधानी रांची सहित राज्य के कई इलाकों में बारिश हुई. जिसके कारण राज्य में एक बार फिर कनकनी बढ़ गई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आज (14 फ़रवरी) को भी राज्य में बारिश की संभावना है. वहीं कई हिस्सों में बारिश के साथ वज्रपात के भी पूर्वानुमान है. इस कारण राज्य में आंशिक बादल भी छाए रहेंगे.

पिछले 24 घंटे में झारखंड में सबसे अधिक बारिश मांडर (रांची) में हुई है. यहां 40 मिमी बारिश हुई है. राजधानी में 12 मिमी बारिश हुई है. इसका असर 15 फरवरी तक रहने का अनुमान है. बारिश के कारण राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान गिर गया है. वहीं न्यूनतम तापमान चढ़ गया है. बारिश का असर जनजीवन पर भी दिखा. खेतों में लगी सब्जियों की फसल को नुकसान हुआ है.

आज भी गर्जन के साथ बारिश होने के आसार

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि पूरे राज्य में बुधवार को भी गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. 15 फरवरी को राजधानी रांची सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है. 16 फरवरी से मौसम के साफ होने का अनुमान है.

इन जिलों में बारिश की संभावना

झारखंड के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, रांची, पलामू, हजारीबाग, गुमला, सिमडेगा, रामगढ़, जमशेदपुर, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, कोडरमा और लोहरदगा में बारिश की संभावना है. जिसके बाद फिर से ठंड बढ़ोत्तरी हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...