रांची। बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है । अभी वर्तमान में जामगा और झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का निर्माण एवं विद्युतीकृत का कार्य एक साथ किया गया है । वहाँ लाजकुरा रेलवे स्टेशन में वर्तमान में स्थित वाई-कर्व को लाजकुरा एवं ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशनो के मध्य एक नये लोकेशन पर परिवर्तित किया जा रहा है ।

इस वाई-कर्व को वहाँ परिवर्तित करने से अप एवं डाउन दोनों दिशाओ में रेल परिचालन और भी व्यवस्थित एवं प्रभावी हो सकेगा । इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन दिनांक 02 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, 2023 तक प्रभावित रहेगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

रद्द होने वाली गाडियां:-

  1. दिनांक 06 से 13 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  2. दिनांक 07 से 14 अक्टूबर, 2023 तक पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  3. दिनांक 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  4. दिनांक 04 से 20 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  5. दिनांक 01 से 17 अक्टूबर, 2023 तक शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  6. दिनांक 03 से 19 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  7. दिनांक 01 से 17 अक्टूबर, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  8. दिनांक 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  9. दिनांक 02, 03, 06, 07, 09, 10, 13 एवं 14 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार सुपर फास्ट ज्ञानेश्वेरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  10. दिनांक 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15 एवं 16 अक्टूबर, 2023 तक शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला सुपर फास्ट ज्ञानेश्वेरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-
दिनांक 02, 05, 09, 12 एवं 16 अक्टूबर, 2023 तक भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी ।
दिनांक 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया एवं झारसुगुडा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुडा-गोंदिया मेमू स्पेशल पैसेंजर रायगढ़ एवं झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिया:-
दिनांक 04, 07, 11, 14 एवं 18 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी ।
दिनांक 03, 10 एवं 17 अक्टूबर, 2023 तक पूरी से चलने वाली 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी ।
दिनांक 05, 12 एवं 19 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी ।
दिनांक 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक रेल यात्रियो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये रायगढ़ एवं झारसुगुडा के बीच 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को पैसेंजर बनकर चलेगी ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...