रांची। JSSC पेपर लीक की जांच अब एक ही परिवार के आसपास सिमट गयी है। अभी तक तहकीकात में यही जानकारी आयी है कि पूरे मामले का मास्टरमाइंड विधानसभा के अवर सचिव और उनका परिवार है। अब तक JSSC पर्चा लीक में अवर सचिव मोहम्मद सज्जाद इमाम, उनके दो बेटे शाहजाद और शाहनवाज की गिरफ्तारी तो हो गयी है, लेकिन दामाद मोहम्मद रिजवान की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है। देश के इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब किसी पर्चा लीक मामले में अलग-अलग लोगों का गैंग का नहीं परिवार के ही लोग गैंग का हिस्सा बने हुए थे।

हालांकि जो जांच की जानकारी अब तक सामने आयी है, उसके मुताबिक इस पर्चा लीक में अलग-अलग कड़ियां भी है, जिसे लेकर अभी जांच और पूछताछ जारी है। CGL परीक्षा ही नहीं, अब अवर सचिव एंड फैमली का जुड़ाव JSSC की अन्य पर्चा लीक से भी जोड़ी जा रही है। हालांकि पूछताछ में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन इस मामले में जल्द ही कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) पर्चा लीक में अवर सचिव के दामाद मो. रिजवान की संलिप्तता सामने आई है। मो. रिजवान बिहार विधानसभा में मार्शल है और वो पटना में रहता है। इधर, एसआईटी ने परीक्षा लेने वाली एजेंसी सतवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड के चेन्नई स्थित कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ किया। पुलिस पर्चा लीक मामले में कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है।

कुछ कोचिंग संचालक सहित कुछ परीक्षार्थियों से भी पूछताछ हुई है। वहीं पटना, कोडरमा, पलामू और रांची के कई लोगों से एसआईटी ने पूछताछ की है। इधर मो. शमीम के घर से मिले दो ब्लैंक चेक मामले में ये जानकारी आयी है कि ये चेक पवन नाम के एक अभ्यर्थी का है। जिससे ये डील हुई थी, कि परीक्षा पास होने के बाद वो पैसा देगा, लिहाजा उसने मूल सर्टिफिकेट और कोरा चेक जमा करा दिया। जांच में अवर सचिव के पास से दो ब्लैंक चेक बरामद हुए हैं। एसआईटी पवन से पूछताछ कर चुकी है, वहीं एक अन्य अभ्यर्थी नेहा से भी जल्द पूछताछ होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...