रांची : झारखंड में सरकारी स्कूलों के शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से हेमंत सरकार ने एक बड़ी पहल की है. जिसके तहत निजी स्कूलों के तर्ज पर 80 उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत की गई है. रांची में उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम जानते हैं कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस महीने चरणबद्ध तरीके से 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है जो आने वाले समय में दिखाई देने लगेगी।


मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के जगन्नाथपुर में आदर्श विद्यालय की शुरुआत की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट विद्यालय में तब्दील जगन्नाथपुर के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बैलून उड़ाकर और फीता काटकर किया. नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अपने आप में अनोखा विद्यालय होगा, जहां बच्चे निजी स्कूल के तर्ज पर पढ़ाई करेंगे. सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सरकार ने यह पहल की है. जिसके तहत दूसरे चरण में 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय बनेंगे. वहीं तीसरे फेज में 4 हजार 036 पंचायत स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय तैयार किए जाएंगे

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...