रांची: 10+2 स्कूलों में शिक्षक भर्ती की ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ा दी गयी है। अब परीक्षार्थी 1 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। JSSC ने भर्ती को लेकर नयी डेटशीट जारी कर दी है।  झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन भरनेवाले अभ्यर्थी चार नवंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि सात नवंबर निर्धारित है। किए गए ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन नौ से 11 नवंबर तक किया जा सकेगा।

संशोधित निर्देश में आयोग ने भर्ती को लेकर कई तरह की संशय की स्थिति को खत्म कर दिया है। इससे पहले शुक्रवार को ही 10 प्लस टू स्कूलों में शिक्षक भर्ती की आवेदन तिथि खत्म हो रही थी। नये निर्देशों में स्पष्ट कर दिया गया है कि अब अनारक्षित श्रेणी के हाई स्कूल शिक्षकों को भी प्लस टू स्कूलों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर नियुक्त होने के लिए झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

निर्देशों के मुताबिक 25 फीसदी रिजर्व सीटों पर होने वाली नियुक्ति को लेकर भी कम से कम 3 साल की सेवा देने वाले हाईस्कूल शिक्षकों को झारखंड से मैट्रिक-इंटर करना जरूरी होगा। यदि कोई हाई स्कूल शिक्षक दूसरे राज्यों के निवासी हैं, लेकिन झारखंड से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं तो वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के 75 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति होगी, जबकि 25 प्रतिशत पद न्यूनतम तीन साल सेवा दे चुके हाई स्कूल शिक्षकों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

नये निर्देश के मुताबिक 31 अगस्त 2009 से पूर्व बीएड सत्र में नामांकित रहे हो उनके लिए स्नाकोत्तर में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक जरूरी होगा। इस तिथि के बाद के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा। हालांकि आरक्षण में आने वाले अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट रहेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...