पाकुड़। शिक्षकों के तबादले से जुड़ी एक अच्छी खबर है। वैसे शिक्षक दंपत्ति जो अलग-अलग जिलों में पदस्थ है, उनका तबादला एक ही जिले में होगा, हेमंत सरकार ने इस दिशा में प्रयास करना शुरू कर दिया है। खुद मंत्री आलमगीर आलम ने ये संकेत दिये हैं कि वैसे शिक्षक पति-पत्नी जो अलग-अलग जिलों में तैनात हैं, उन्हें या तो एक ही जिले या आसपास के जिलों में लाने की तैयारी हेमंत सरकार की है।

आलमगीर आलम ने शिक्षकों की कमी को लेकर कहा, कि शिक्षक की कमी आज की नहीं है, ये काफी पहले से चलती आ रही है, जिसे दूर किया जायेगा। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसे लेकर विभाग स्तर पर तैयारियां चल रही है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 30 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी। मंत्री ने कहा कहा कि कोई भी ऐसे शिक्षक जो मेडिकल का बहाना बनाकर जिला बदलने का प्रयास करेगा उसके लिए जांच की जाएगी और उसके बाद ही स्थानांतरण किया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...