रांची। स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के खाली पड़े पदों के लिए होम साइंस विषय के लिए लंबित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी हो गया है। जेएसएससी ने शुक्रवार को वेटिंग लिस्ट से अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जिलावार जारी कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद 2016 शिक्षक भर्ती हो रही है। हालांकि जेएसएससी ने बताया है कि गृह विज्ञान की प्रकाशित परीक्षाफल का ये रिजल्ट अंतिम नहीं है। अंतिम परीक्षाफल का प्रकाशन कोटिवार चयनित अभ्यर्थियों का न्यूनतम अंक प्रकाशित किया जायेगा। आपको बता दें कि 2016 शिक्षक भर्ती को लेकर 15 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किया था।

यहां देखे रिजल्ट….

आपको बता दें कि 2016 की नियोजन नीति के तहत झारखंड के 13 अनुसूचित जिलों के सभी तृतीय व चतुर्थ वर्गीय पदों को उसी जिले के लिए स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षित किया गया था। वहीं गैर अनुसूचित जिले में बाहरी अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने की छूट दी गई थी। इसी नीति के तहत वर्ष 2016 में अनुसूचित जिलों में 8,423 और गैर अनुसूचित जिलों में 9,149 पदों पर हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

13 अनुसूचित जिले के सभी तृतीय और चतुर्थ वर्गीय पदों को उसी जिले के लिए स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षित किए जाने के विरोध में झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने सरकार को यह निर्देश दिया कि बची हुई वैकेंसी को तीन माह में पूरी करें। वैकेंसी मेरिट लिस्ट के आधार पर पूरी करें. इसके साथ ही अदालत ने यह भी कहा कि जिनकी नियुक्ति हो चुकी है वह सभी अभ्यर्थी सुरक्षित हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...