झारखंड शिक्षक भर्ती 12 जून से : JSSC ने परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, जानिये कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6-8 की कब से होगी परीक्षा

रांची: झारखंड में शिक्षक भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य की परीक्षा 12 जून से शुरू होगी, जबकि स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य की परीक्षा कक्षा (6 से 8) के लिए परीक्षा का आयोजन होगा। झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 26,001 पदों को भरा जाना है, जिसमें 11,000 पदों पर पीआरटी टीचरों और 15,001 पदों पर टीजीटी शिक्षकों की भर्ती होनी है।

जेएसएससी की तरफ से इस संदर्भ में सूचना जारी कर दी गयी है। ये परीक्षा रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूम में आयोजित की जायेगी। इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) के लिए पत्र 1, पत्र और पत्र तीन का प्रवेश पत्र अलग-अलग होगा। वहीं स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य ( कक्षा 6 से 8) के लिए भी पत्र 1, पत्र 2 और पत्र 3 और पत्र 4 का प्रवेश पत्र अलग-अलग निर्गत किया जायेगा।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से संबंधित जिला की जानकारी परीक्षा की तारीख से एक सप्ताह पहले व प्रवेश पत्र परीक्षा के तीन दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
JSSC Teacher Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
झारखंड पीआरटी- 11000 पद
झारखंड टीजीटी- 15001 पद

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story