रांची। प्रदेश के मॉडल स्कूलों में संविदा के आधार पर शिक्षकों की भर्ती होगी। इंग्लिश स्कूल के तर्ज पर तैयार हुए इन मॉडल स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षत और स्नाकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती होगी। इस बाबत राज्य सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के मुताबिक राज्य सरकार ने आदर्शन विद्यालय योजना के तहत जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों और प्रखंड स्तरीय विद्यालयों में उच्च कोटी के शिक्षकों के भर्ती का प्रारूप तैयार किया है।

जिला स्तरीय स्कूलों के लिए पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। पीजीटी केलिए हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, गणित, भौतिक, बॉयोलॉजी और केमेस्ट्रीविषय के शिक्षकों की भर्ती होगी। वहीं टीजीटी के लिए हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, फारसी, गणित/विज्ञान, बॉयोलॉजी/केमेस्ट्री, भूगोल, हिस्ट्री/सिविक्स, समाजपयोगी, संस्कृत, इकोनोमिक्स, कामर्स, फिजिकल एजुकेशन, होम साइंस के विषय शिक्षकों की भर्ती होगी।

पीजीटी शिक्षकों केले 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नाकोत्तर की डिग्री और मान्यता प्राप्त संस्थान बीएड की डिग्री जरूरी होगी। अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 45 प्रतिशत अंक जरूरी होगा। वहीं टीजीटी शिक्षकों के लिए जिस विषय में चयन होना है, उस विषय में 45 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की डिग्री और मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड की डिग्री जरूरी होगी। अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 40 प्रतिशत अंक जरूरी होगा।

अभ्यर्थियों की उम्र 21 साल से 55 साल होनी जरूरी होगी। पीजीटी शिक्षकों को 27 हजार 500 और टीजीटी शिक्षकों के लिए 26 हजार 250 रुपये मानदेय मिलेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...